• November 22, 2024

उत्तराखंड : अगले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी, होगी झमाझम बारिश 

 उत्तराखंड : अगले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी, होगी झमाझम बारिश 
  • मौसम विभाग का पांच दिनों के लिए अलर्ट।

  • प्रदेशभर में होगी झमाझम बारिश।

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम करवट बदल चुका है। मानसून भले ही पूरी तरह से राज्य में ना पहुंचा हो, लेकिन मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उससे गर्मी से परेशान लोगों के चेहरे पर मुस्कान जरूर लौट आएगी। पिछले दो दिनों से वैसे ही प्रदेश भर में बारिश का मौसम बना हुआ है।

 

राजधानी देहरादून से लेकर पहाड़ के लगभग सभी जिलों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 21 जून से लेकर 25 जून तक प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहने का अनुमान लगाया गया है।

इससे तापमान में गिरावट आने के साथ ही लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी जिलों में सफर करने वाले लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्र के आसपास जाने से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही मैदानी जिलों में नदी-नालों के आसपास रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related post

Share