नई दिल्ली। लोकसभा टीवी युवा और उत्साही पत्रकारों के लिए नई संभावनाएं और सुनहरा अवसर लेकर आया है। लोकसभा टीवी चैनल युवा पत्रकारों को इंटर्नशिप का मौका दे रहा है जहां अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप की अवधि में तीस हजा रूपये प्रतिमाह दिये जायेंगे। यह अवधि एक और तीन माह की निर्धारित की गई है। दोनों इंटर्नशिप में 50-50 सीटें होंगी। चार मई तक आवेदन किया जा सकता है। तीन माह की इंटर्नशिप जुलाई से सितम्बर तक होगी। आवेदक की आयु 21 से 30 और स्नातक होना अनिवार्य होगा। साथ ही समाजशास्त्र, विज्ञान, पत्रकारिता और कानून तथा पर्यावरण का ज्ञान भी होना चाहिए। अभ्यर्थी को 20 हजार स्टाइपेंड और टाइपिंग हेतु 10 हजार का स्टाइपेंड देय होगा।var /*674867468*/
- Home
- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
- लोकसभा टीवी में भाग्य आजमाये युवा पत्रकार
- bhadas2media
- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
- August 29, 2021
- 0
- 1 min read