न्यूज़ चैनल / संस्थाओं का हाल देखिए….
आज हम बात कर रहे है हमारे देश की राजधानी दिल्ली से सटे फिल्म सिटी की जहाँ से तमाम न्यूज़ चैनलो का सीधा प्रसारण व् लाईव टेली कास्ट किया जाता है जो की नॉएडा फिल्मसिटी के नाम से जाना जाता है वेसे तो एक कहावत है की एक परचून की दूकान के बराबर में दूसरी परचून की दूकान खुल जाए तो दो लाला आपस में ऐसे हो जाते है जेसे एक दुसरे के दुश्मन हो पर बात करे उनके वर्कर / कर्मचारी की चाहे वो कोई भी हो वो सिर्फ अपने काम से मतलब रखते है उन्हें ना इस लाला से मतलब है ना ही दुसरे परचून वाले लाला से खेर हम बात कर रहे थे (सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार) नॉएडा के तमाम न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर की कुछ ही दिन पहले बांग्लादेश में युद क्या हुआ सभी रिपोर्टर ने आपस में सलाह की और पहुँच गए बांग्लादेश की राजधानी ढाका वो भी एक साथ एक ही फ्लाइट में बांग्लादेश गए हैं लेकिन सब अपने-अपने संस्थानों / न्यूज़ चैनल की स्क्रीन पर कुछ इस तरह से प्रदर्शित किए जा रहे हैं की बांग्लादेश की धरती पर सबसे पहला भारतीय न्यूज़ चैनल जो आपको बांग्लादेश की खबर बता रहा है…. यकीन मानिए एक एक करके देखेंगे तो सभी रिपोर्टर एक ही समय पर लाइव में खड़े दिखाई देंगे पहली दफा….. सोचना चाहिए की ये सोशल मीडिया का जमाना है कुछ नही छुपा है आजकल सब कुछ सार्वजनिक है
सौजन्य- आजतक
सौजन्य – टीवी 9