हरिद्वार के रानीपुर चौक के पास हाल ही में पुलिस बूथ से 100 मीटर कि कुछ ही दुरी पर बाला जी ज्वेलर्स में करोडो की लुट क्या हुई की पुलिस अपने आपे से बाहर हो गई सडक पर चलने वालो की रात और दिन दोनों को पुलिस की परेशानियों का सामना करना पड रहा है अगर किसी को पेट्रोल डलवाने या फिर सिटी हॉस्पिटल जाना हो तो थोड़ा सावधान होकर जाए क्योकि पुलिस आजकल पुरे चरम पर हे आधी रात को भी आपसे हेलमेट की मांग कर सकती है रानीपुर चौक के पास बने बूथ पर एक एस आई साहब { के,सी चोहान } हे जो की ज्वालापुर कोतवाली में तेनात हे मुल कागज होने के बाद भी अपनी मनमानी करते हे और आधी रात को लोगो से हेलमेट के नाम पर कोर्ट का चालान काट कर कब थमा दे कुछ पता नहीं लुट करने वाले तो रफू चक्कर हो गए पर पुलिस ने अब लोगो का गाडी चलाना मुश्किल कर दिया है अगर आपको बता दे ये पहला मामला नहीं जो पुलिस की नाक के नीचे से ये पहली लुट हुई है इससे पहले भी 2017 में 42 लाख की लुट आईसी आईसी बैंक में रानीपुर चौक के पास हुई थी जिसमे पुलिस ने 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया था एसा ही मामला 8 जुलाई 2021, को भी देखने को मिला था जहा पुलिस बूथ से मात्र 500 मीटर की दुरी पर हरिद्वार में व्यस्तम क्षेत्र में स्थित मोरा तारा जूलर्स शोरूम में दिन दहाड़े करोड़ों की डकैती हुई थी। 6 बदमाश हथियारबंद शोरूम में सामान लेने के बहाने घुसे और शोरूम को खाली करके बाहर निकले कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने 8 लोगो को गिरफ्तार कर लिया था जिसमे कुख्यात ताऊ गैंग का सरगना भी गिरफ्तार हुआ था अब देखना ये होगा की पुलिस सिर्फ ये अभियान चलाकर क्या वाकई इस डकेती करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही हे या चेकिंग के नाम पर रात में चालान काट कर सरकारी खजाना भरने का काम कर रही हे