प्रयागराज के नवाबगंज में फ़र्ज़ी पत्रकार सिद्धार्थ पाण्डे और उसके साथियों द्वारा लगातार ब्लैक मेल करके उगाही की जा रही पूर्व में फ़्रॉड के मामले में ये जेल भी जा चुका है पुलिस के समाधान दिवस पर एसएसपी से की गई थी शिकायत पर नवाब गंज SO ने अब तक कोई कार्यवाही नही की ।
फर्जी पत्रकार ने ADG बनकर की थी दरोगा से बात
नवाब गंज इलाके में फ़र्ज़ी पत्रकार सिद्धार्थ पांडेय और भास्कर पांडेय व इनके आधा दर्जन साथी लगातार दुसरो को ब्लैक मेल करके वसूली करते आ रहे है पिछले साल इसी फ़र्ज़ी पत्रकार ने ADG मुकुल गोयल बनकर एक दरोगा से मुकदमे में नाम हटवाने को कहा था लेकिन उस वक्त दारोगा ने उसके हाव भाव से उसको पकड़ लिया था और सिद्धार्थ पांडे लव पांडेय और भास्कर पांडेय नामक शख्स पर कई धराओ में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा था। अब सिद्धार्थ पांडेय का पर फिर से ब्लैक मेलिंग मारपीट धमकी का नया कारनामा सामने आया है
समाधान दिवस पर लिखित शिकायत पर शुरू हुई जांच
पुलिस द्वारा आयोजित समाधान दिवस पर नवाब गंज निवासी राकेश ने एसएसपी को लिखित शिकायत देकर बताया कि सिद्धार्थ और लव पांडेय नामक शख्स खुद को पत्रकार बता कर लोगो को ब्लैक मेल करते है और हाई वे पर बड़े वाहनों से पैसा वसूलते है और इन लोगो की सम्बन्धित थाने में कुछ सिपाहियों से भी सेटिंग है जिसकी वजह से आज तक कार्यवाही नही हुई। एसएसपी को दिए गए शिकायत पर अब जांच शुरू हो गई है नवाब गंज SO के पास भी जांच का पत्र पहुँचा है।
आई जी ने सभी थानों में लेटर जारी करके इस तरह के मामलों पर अंकुश लगाने का दिया निर्देश ।
शहर में पत्रकार संगठनों ने भी पुलिस से मांग की है कि पत्रकारिता की आड़ में अगर कोई गलत काम करता है तो उसके खिलाफ़ पुलिस सख्त कार्यवाही करे ताकि इस पेशे की इज़्ज़त बनी है रहे।
न्यूज़ रिपोट्र्स क्लब के अध्यक्ष अशोक चतुर्वेदी और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर क्लब के अध्य्क्ष आलोक सिंह का कहना है की कई मामले इस तरह से सामने आये है जिसके बारे में आई जी KP सिंह से भी शिकायत की गई है थी आई. जी. ने लेटर बना कर सभी थानों पर भेजा है जिससे फ़र्ज़ी पत्रकारो अंकुश लगाया जा सके।
प्रयागराज। फर्जी पत्रकारों द्वारा थाने में पुलिस पर दबाव बनाने के मामले में सख्त हुए आईजी
प्रयागराज सभी थानों को पत्र जारी कर के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल व पोर्टल की कॉपी करके उसका इस्तेमाल करने वालों को चिन्हित करके कार्यवाही करने का दिया आदेश प्रायः यह देखा जा रहा है कि कुछ लोग किसी प्रतिष्ठित रजिस्टर्ड न्यूज़ पोर्टल का प्रॉक्सी बनाकर फर्जी नाम पते से माइक आईडी लेकर थानों के कार्यों में बाधा डालने तथा लोगों को प्रताड़ित कर अनुचित लाभ उठाकर शोषण करते हैं जिससे पुलिस व संबंधित मीडिया हाउस पर विपरीत प्रभाव पड़ता है जनपद के थाना सराय ममरेज झूसी व जॉर्ज टाउन प्रयागराज में अभियोग पंजीकृत किए गए हैं फर्जी फेसबुक पेज बनाकर भी उक्त प्रकार के कार्य किए जाते हैं संबंधित को इस प्रकार की गतिविधियों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का दिशानिर्देश जारी किया गया फ़र्ज़ी पत्रकारों के मामले में आईजी केपी सिंह सख्त, कौशाम्बी, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़ एसपी को भेजा पत्र। प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल व पोर्टल की कॉपी का इस्तेमाल करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश।
प्रयागराज के पत्रकार द्वारा भेजी गई खबर के आधार पर
भड़ास 2मीडिया भारत का नंबर 1 पोर्टल हैं जो की पत्रकारों व मीडिया जगत से सम्बंधित खबरें छापता है ! पत्रकार और मीडिया जगत से जुडी और शिकायत या कोई भी खबर हो तो कृप्या bhadas2medias@gmail.com पर तुरंत भेजे अगर आप चाहते है तो आपका नाम भी गुप्त रखा जाएगा क्योकि ये भड़ास2मीडिया मेरा नहीं हम सबका है तो मेरे देश के सभी छोटे और बड़े पत्रकार भाईयों खबरों में अपना सहयोग जरूर करे हमारी ईमेल आईडी है bhadas2medias@gmail.com आप अपनी खबर व्हाट्सप्प के माध्यम से भी भड़ास2मीडिया तक पहुंचा सकते है हमारा no है 09411111862 धन्यवाद आपका भाई संजय कश्यप भड़ास2मीडिया संपादक
var /*674867468*/