कानपुर में पत्रकारों पर प्रधानाध्यापक मनोज वर्मा व महिला शिक्षकों ने माइक, कैमरे को छीन कर तोड़ने का भी प्रयास किया पत्रकारों के सवाल पूँछने पर भड़क उठे थे प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक
कानपुर नगर के कल्याणपुर के अंतर्गत बनियापुरवा में स्थित प्राथमिक विद्यालय खियूरा कटरी का मामला सामने आया है। जहाँ विद्यालय के बाहर खड़े छात्रों से पत्रकारों द्वारा स्कूल का समय पूछे जाने व गेट बंद होने पर सवाल पूछा था। पत्रकार वहाँ से चले गये थे। लेकिन प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव वर्मा ने पत्रकारों को फोन कर बुलवाया और उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग कर मारने – पीटने व महिला अध्यापक से छेड़ – छाड़ का आरोप लगाने की धमकी देकर प्रधानाध्यापक संजीव वर्मा व महिला अध्यापक ने मिलकर पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया, उन्हें पीटने व उनके माइक, कैमरे को छीन कर तोड़ने का भी प्रयास किया । प्रधानाध्यापक मनोज वर्मा अपनी दबंगई के लिए प्रसिद्ध है। क्या इस तरह के अध्यापक पर योगी सरकार कार्यवाही करेगी । शिक्षक देश निर्माता होते है। शिक्षक का सम्मान हम सभी करते है। इस तरह के अध्यापक कैसे सिखाएंगे बच्चों को संस्कार ।
कानपुर से एक पत्रकार द्वारा भेजी गयी खबर के आधार पर
भड़ास 2मीडिया भारत का नंबर 1 पोर्टल हैं जो की पत्रकारों व मीडिया जगत से सम्बंधित खबरें छापता है ! पत्रकार और मीडिया जगत से जुडी और शिकायत या कोई भी खबर हो तो कृप्या bhadas2medias@gmail.com पर तुरंत भेजे अगर आप चाहते है तो आपका नाम भी गुप्त रखा जाएगा क्योकि ये भड़ास2मीडिया मेरा नहीं हम सबका है तो मेरे देश के सभी छोटे और बड़े पत्रकार भाईयों खबरों में अपना सहयोग जरूर करे हमारी ईमेल आईडी है bhadas2medias@gmail.com आप अपनी खबर व्हाट्सप्प के माध्यम से भी भड़ास2मीडिया तक पहुंचा सकते है हमारा no है 09411111862 धन्यवाद आपका भाई संजय कश्यप भड़ास2मीडिया संपादक
var /*674867468*/