कांग्रेस लीडर वह केरल से नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी जी की मुँह की बोली भाषा कभी कभी बहुत बेतुकी होती है कुछ समय पहले उनका एकसभा का विडिओ देखा जिसमे उन्होंने अपनी बड़बोली भाषा मे BBC न्यूज़ के सीनियर पत्रकार सलमान रावी के साथ बातचीत करते हुए नजर आये उसमे वह बोले की आप एक छोटे रिपोर्टर है इससे पहले वह उनका नाम और उनकी संस्था के बारे मे पूछते है और इसके बाद सलमान रावी को एक छोटा रिपोर्टर कहकर सम्बोधित करते है
ऐसा लगता है की राहुल गाँधी का यह बोलना सरासर गलत है सलमान रावी या उनकी पत्रकारिता के विषय मे अगर उन्हें कुछ मालूम नहीं है तो सलमान रावी को छोटा पत्रकार का विश्लेषण क्यों देने लगे कहो कुछ भी छोटा हो या बड़ा पत्रकार या रिपोर्टर कौन है कौन नहीं यह तो BBC न्यूज़ की संस्था वह पाठक दर्शकों या उस रिपोर्टर के साथियो पर छोड़ देना चाहिए और रिपोर्टर या (पत्रकार ) के मूल्यांकान का काम किसी नेताओं का नहीं है चाहे वो मौजूदा सरकार मे हो या विपक्ष पार्टी मे
कुछ समय पहले भी कांग्रेस लीडर व सासंद राहुल गाँधी ने एक टीवी पत्रकार से उसकी जाति पूछी थी यह पूछने पर उनका क्या मकसद रहा है यह उनका तरीका बिलकुल ही गलत था
राहुल गाँधी जी विपक्ष के बड़े नेता के रूप मे है और उनकी कांग्रेस पार्टी देश मे इस समय बुरे हालात से गुजर रही ह और संवेधानिक लोकतंत्र पर खतरा बढ़ता जा रहा है
( रिपोर्ट संदीप कुमार हरिद्वार )
देखे वीडियो