हरिद्वार प्रेस क्लब में आज पत्रकार आशु शर्मा और वन्दना गुप्ता के खिलाफ एक प्रेस कोंफ्रेंस की गई ये प्रेस कोंफ्रेंस चमार वाल्मीकि महासंघ के अध्यक्ष भंवर सिंह के द्वारा की गई जिसमे वाल्मीकि महासंघ के अध्यक्ष भंवर सिंह ने बताया की 31 मई 2021 की रात कनखल सिंहद्वार के पास आशु शर्मा , वन्दना गुप्ता और उनके कुछ पत्रकार साथियो द्वारा अनुसूचित जाति के समाजसेवी हरमीत इंदौरिया के पर जानलेवा हमला किया गया था जिसके बाद समाजसेवी हरमीत इंदौरिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे कड़ी मशक्कत के बाद डीजीपी ऑफिस से 22 दिन बाद हरिद्वार एसपी ने जांच करके 26 जून 2021 को थाना कनखल द्वारा पत्रकार आशु शर्मा , वन्दना गुप्ता और कुछ अज्ञात के खिलाफ एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया वही अगर बात करे पीड़ित समाजसेवी हरमीत इंदौरिया की तो उन्होंने पुलिस पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा है की आरोपियों को मुक़दमे के 8 बाद भी पुलिस ने गिरफ्तार नही किया है और हमलावर खुले घूम रहे हैं जिससे पीड़ित हरमीत इंदौरिया और उनके परिवार के लोग बहुत ही भयभीत है उन्होंने कहा कि अब तक के घटनाक्रम से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उत्तराखण्ड की राजधानी में बेठे उच्च अधिकारियों के संपर्क में रहने के चलते हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है वही महासंघ के अध्यक्ष भंवर सिंह ने कहा है की अगर पत्रकार आशु शर्मा और वन्दना गुप्ता सहित आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो चमार वाल्मीकि संघ के साथ-साथ बहुजन क्रांति मोर्चा वं अनुसूचित जाति के अन्य सामाजिक संगठन भी धरना प्रदशन कर आन्दोलन करेंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व् प्रशासन की होगीvar /*674867468*/