वरिष्ठ पत्रकार अवधेश भार्गव द्वारा संचालित सेक्स रैकेट की सरगना अनुपमा तिवारी सहित सेक्स का कारोबार करने वाली 5 कॉलगर्ल, 5 ग्राहक के साथ गिरफ्तार, भोपाल के कथित पत्रकार अवधेश भार्गव के संरक्षण में चलता है देह व्यापार का यह कारोबार कई महिलाओं को उतार चुका वेश्यावृत्ति के धंधे में।
भोपाल से बुलाती थी लड़कियां
पकड़ी गई लड़कियां बैरागढ़ (भोपाल) से बुलाई गईं थी। महिला मैनेजर इंदुलता के जरिए लड़कियां मकान पर आती थी। हर कस्टमर से 500 रुपए लिए जाते थे। अनुपमा मूल रूप से होशंगाबाद की रहने वाली है। सीहोर में ससुराल है। वह तीन महीने पहले ही इंदौर से लौटी है। वहां वह डेढ़ साल रही। पति का 2018 में निधन हो चुका है। अनुपमा तिवारी को संरक्षण देने में भोपाल के कथित पत्रकार अवधेश भार्गव का नाम सामने आ गया हैं अवधेश भार्गव ने इस पकड़ाई सरगना को अपने फर्जी चैनल “स्टेट टुडे न्यूज़” की माइक आईडी देते हुए परमानेंट नियुक्ति पत्र भी थमा दिया था, पिछले 2 साल से यह कारोबार निरंतर इनकी छत्रछाया में चल रहा था परंतु यह गिरोह पुलिस के हाथ अब लगा हैं, पत्रकारिता और पत्रकार संगठन की आड़ में चलने वाला इस कारोबार से पत्रकारिता में इनलोगों गंध फैला रखी हैं, सावधान रहे इन गिरोह से फिर मत कहना मैंने बताया नहीं, सीहोर एसपी मयंक अवस्थी का कहना है कि अनुपमा तिवारी के घर देह व्यापार पकड़ा गया है अभी इनके सरगना के तलाश हैं…. इस प्योर फर्जी चैनल का लाइसेंस लाने वालों को हमारी ओर से एक सोने का अंडा और ₹50 लाख रुपए का नगद पुरस्कार मिलेगा,
विनय जी डेविड
var /*674867468*/