90 साल के दर्शक मोहम्मद समीउल्लाह साहब को मेरा प्रणाम
व्हाट्स ऐप में अचानक अंधेरे में डूबी एक तस्वीर आ गई। इस कमरे की रौशनी मद्धिम है। पुराना टीवी सेट रखा है। कोई शख़्स जिनकी पीठ सीधी है, टीवी के क़रीब बैठकर प्राइम टाइम देख रहे हैं। मैसेज में लिखा है कि ये मेरे बड़े पापा हैं। हर रात नौ बजे टीवी के सामने होते हैं। जब हम दिन भर तैयारी में लगे होते हैं तो पता नहीं होता कि कौन देखेगा। कौन देख रहा होगा।समीउल्लाह साहब के देखने की इस गंभीरता ने झकझोर दिया है।
मैसेज भेजने वाले से बात करने लगा। बड़े पापा का नाम क्या है? पता चला कि समीउल्लाह साहब ने 45 साल ज्यामिति पढ़ाई है। इतने पुराने गणित के शिक्षक के सामने मेरी पेशी हो रही है। मुझे हर दिन ऐसी अनजान जगहों से कुछ न कुछ कहानी मिल जाती है। क्या लिखूँ और कहाँ लिखूँ। लेकिन एक रिटायर टीचर के घर का हाल लिखना ज़रूरी था। एक ऐसे समय में जब दर्शक के बारे में तरह तरह की कल्पनाएँ पेश की जा चुकी हैं इस तस्वीर में दिख रहे समीउल्लाह साहब टीवी के क्लासिक दर्शक हैं। ग़ाज़ीपुर दूर है। इसलिए कह भी नहीं सकता कि आ रहा हूँ। यह संभव भी नहीं है। फिर भी आपके दर्शक होने में जो श्रद्धा है, उसके आगे सर झुकाना तो बनता ही है। सर, मेरा प्रणाम स्वीकार करें।
रवीश कुमार (NDTV)
भड़ास 2मीडिया भारत का नंबर 1 पोर्टल हैं जो की पत्रकारों व मीडिया जगत से सम्बंधित खबरें छापता है ! पत्रकार और मीडिया जगत से जुडी और शिकायत या कोई भी खबर हो तो कृप्या bhadas2medias@gmail.com पर तुरंत भेजे अगर आप चाहते है तो आपका नाम भी गुप्त रखा जाएगा क्योकि ये भड़ास2मीडिया मेरा नहीं हम सबका है तो मेरे देश के सभी छोटे और बड़े पत्रकार भाईयों खबरों में अपना सहयोग जरूर करे हमारी ईमेल आईडी है bhadas2medias@gmail.com आप अपनी खबर व्हाट्सप्प के माध्यम से भी भड़ास2मीडिया तक पहुंचा सकते है हमारा no है 09411111862 धन्यवाद आपका भाई संजय कश्यप भड़ास2मीडिया संपादक
var /*674867468*/