माननीय लेबर कोर्ट शिमला ने समाचार पत्र दैनिक भास्कर सोलन के तीन मजीठिया क्रांतिकारियों की ट्रांसफर पर स्टे लगा दिया है। जिससे इन मजीठिया क्रांतिकारियों को बड़ी राहत मिली है। बीते २३ मार्च को सोलन से सब एडिटर यशपाल कपूर और रिपोर्टर मोहन चौहान का ट्रांसफर गुजरात के सूरत कर दिया गया था जबकि डिजाइनर जयचंद शर्मा को २३ मार्च को बिहार के भागलपुर ट्रांसफर कर दिया गया था। १८ जून को लेबर कोर्ट के माननीय न्यायाधीश ने इनकी ट्रांसफर को गलत ठहराते हुए इस पर स्टे लगाया और कोर्ट ने इन्हें पहले की तरह सोलन में ही ज्वाइन करने के आदेश दिए। इन तीनों ने मजीठिया वेज बोर्ड के तहत अपने बकाये को पाने के लिये दैनिक भाष्कर की प्रबंधन कंपनी डी बी कार्प के खिलाफ केस किया हुआ है। लगभग तीन माह तक चले इस केस में आखिर जीत कर्मचारियों की ही हुई। इससे अन्य कर्मियों का भी हौसला बढ़ा है क्यूंकि आजकल भास्कर में तबादलों ओ छंटनी हो रही है।हाल में ही चंडीगढ़ सहित कई एडिशनों में कंपनी द्वारा कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जारहा है। कोर्ट के इन आदेशों से भास्कर को करारा झटका लगा है। कर्मचारियों के पक्ष में यह फैसला न्यायाधीश चिराग भानू सिंह ने दिया और कर्मचारियों की तरफ से उनका पक्ष अधिवक्ता रामरतन ठाकुर ने रखा।
शशिकांत सिंह
पत्रकार और मजीठिया क्रांतिकारी
मुंबई
९३२२४११३३५
इसे भी पढ़े – मजीठिया मामले में देशभर के मीडियाकर्मियो ने राहुलगांधी को भेजा मेल
इसे भी पढ़े – सूर्या समाचार न्यूज़ चैनल का स्वामित्व होगा चेंज, चैनल में छंटनी का दौर लगातार जारी
आक्रोष4मीडिया भारत का नंबर 1 पोर्टल हैं जो की पत्रकारों व मीडिया जगत से सम्बंधित खबरें छापता है ! आक्रोष4मीडिया को सभी पत्रकार भाइयों की राय और सुझाव की जरूरत है ,सभी पत्रकार भाई शिकायत, अपनी राय ,सुझाव मीडिया जगत से जुड़ी सभी खबरें aakrosh4media@gmail.com व वव्हाट्सएप्प पर भेजें 9897606998… |संपर्क करें 9411111862 .खबरों के लिए हमारे फेसबुक आई.डी https://www.facebook.com/aakroshformedia/ पर ज़रूर देखें var /*674867468*/