• November 21, 2024

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की हरिद्वार इकाई ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व महापुरूषों को किया नमन

 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की हरिद्वार इकाई ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व महापुरूषों को किया नमन

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की हरिद्वार इकाई ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व महापुरूषों को किया नमन
हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस-2022 के अवसर पर श्री हनुमान मंदिर अवधूत मंडल ,शंकर आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ,उत्तराखण्ड के बैनर तले श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी संतोष आनंद देव जी महाराज व वरिष्ठ सामजसेवी ओमकार जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व महापुरूषों को नमन किया और सभी जनपद वासियों सहित पत्रकारों को स्वतत्रंता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
महामंडलेश्वर स्वामी संतोष आनंद देव जी महाराज ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान से देश का हर नागरिक जुड़ा है। अभी तक लगता था कि स्वतंत्रता दिवस जैसे सरकारी आयोजन हो, किंतु इस वर्ष देश का हर नागरिक आजादी के इस अमृत महोत्सव से जुड़ा है।
वरिष्ठ सामजसेवी ओमकार जैन ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष हम पूरे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वतत्रंता पाने में हमारे पूर्वजों, शहीदों ने बहुत बडा योगदान दिया कहा कि प्रत्येक नागरिक को देश के लिए कुछ न कुछ योगदान देना चाहिए। जो भी काम हमें सौंपे गये हैं उनका निर्वहन हमें बडी ईमानदारी से करना चाहिए।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू और महामंत्री ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि आज जो हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं वह स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद जवानों के त्याग और बलिदान का प्रतिफल है।
इस अवसर पर अध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ,महामंत्री ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ,नवीन कुमार ,राकेश कुमार वर्मा ,बबलू थपलियाल ,संजय कश्यप ,राज कुमार ,मित्रपाल ,सनत शर्मा ,सुधीर चावला ,संजय पटवर,देवम मेहता ,सद्दाम हुसैन ,अनिल कुमुद ,अशोक गिरी पंकज जायसवाल और विजय बडोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिल कुमुद द्वारा किया गया।

var /*674867468*/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related post

Share