हमारे प्रधान सेवक के प्रचार में पीआईबी
पीआईबी ने बुधवार को यह फोटो पीटीआई को उपलब्ध करवाई है। यह गुजरात के दाहोद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर है जहां उन्होंने कई सारी परियोजनाओं के उद्घाटन किए और बुनियाद रखे। गुजरात विधानसभा के चुनाव इसी साल दिसंबर में होने हैं। गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को उनके एक ट्वीट के लिए असम के विधायक की शिकायत पर राज्य की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोकराझार के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। द टेलीग्राफ की आज की लीड इसी पर है, मोदी से संबंधित ट्वीट के लिए गुजरात में असम पुलिस की गिरफ्तारी। खबर के अनुसार जिग्नेश ने अन्य बातों के अलावा यह अपील भी की थी, “मैं उनसे आग्रह करता हूं कि हाल में झांप्रदायिक झड़प वाले हिम्मतनगर, खम्बत और वरावल में शांति के लिए अपील करें”। अपील तो दूर, अपील करने की अपील करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। भले कारण दूसरा हो। इसीलिए द टेलीग्राफ ने इस तस्वीर के ऊपर लिखा है, हमारे नेता को न छुएं। जो भी हो चुनाव से पहले सेवक और फिर चौकीदार होने का दावा करने वाली, ‘सूट-बूट की सरकार’ का यह विकास रेखांकित करने लायक तो है। साथ में यह भी कि एक साथ चौकीदार बन जाने वाली ‘सरकार’ के जनरल से लेकर चौकीदार तक की टीम में ऐसे लोग भी हैं तो प्रधानसेवक की आलोचना करने के लिए विपक्षी विधायक को भी गिरफ्तार करवा सकते हैं, आम लोगों को कौन पूछे। बाकी गोदी मीडिया के क्या कहने।
संजय कुमार सिंह वरिष्ठ पत्रकार
var /*674867468*/