श्याम मजूमदार बने ‘द फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ बधाइयां
इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप ने ग्रुप ने बीते बुधवार को श्यामल मजूमदार को ‘द फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ का संपादक बनाया है। अपने बिजनेस दैनिक ‘द फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ के लिए संपादक नियुक्त कर दिया है। दरअसल,उनकी नियुक्ति 15 फरवरी 2022 से प्रभावी हो गई है।
मजूमदार फाइनेंशियल जर्नलिज्म से जुड़े रहे हैं और उन्होंने तीन दशकों से ज्यादा समय तक इस क्षेत्र में काम किया है। मजूमदार इससे पहले बिजनेस स्टैंडर्ड से जुड़े थे और करीब 21 वर्षों तक यहां अपना योगदान दिया। अक्टूबर 2021 में वे यहां से संपादक के रूप में रिटायर हुए थे।
बता दें कि फाइनेंशियल एक्सप्रेस की शुरुआत साल 1961 में भारत के पहले बिजनेस दैनिक के तौर पर हुई थी और यह अभी भी भारत के सबसे बड़े बिजनेस न्यूजपेपर और न्यूज पोर्टल में से एक है। वहीं, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप भारत के सबसे बड़े डिजिटल न्यूज ग्रुप्स में से एक है, जिसकी हर माह 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तक पहुंच है। इस ग्रुप के अंतर्गत ‘द इंडियन एक्सप्रेस’, ‘द फाइनेंशियल एक्सप्रेस’, ‘लोकसत्ता’, ‘जनसत्ता’, ‘लोकप्रभा’, ‘IE Malayalam’, ‘IE Bangla’ और ‘IE Tamil’ आते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप गर्ग
var /*674867468*/