
सुधीर चौधरी ने आजतक को बोला बाय बाय जल्द करेंगे DD NEWS में धमाकेदार एंट्री
आज के टाईम में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वो मोबाइल में कोई क्लिप देख ले या फोन पर किसी से बात करले तो सामने वाले को ये बोल कर फोन कट कर दिया जाता हैं कि में व्यस्त हु पर अगर बात आए आज के हमारे न्यूज एंकर की जिसका नाम जुबान पर आते ही धड़कने बढ़ जाती हैं कि सामने से किसकी एंट्री हो रही हैं जी हा हम बात कर रहे हैं जाने माने देश के सुपर स्टार एंकर सुधीर चौधरी की जिन्होंने आजतक न्यूज चैनल को बाए बाय बोल कर अपने लाखों फैन्स का दिल तोड़ दिया है पर सुधीर चौधरी ने अपनी एक वीडियो में साफ कर दिया है कि में अब ब्लैक एंड व्हाइट में नहीं दिखाई दूंगा कोई नया चैनल व नया प्लेटफार्म में धमाकेदार एंट्री के साथ दिखाई दूंगा सूत्रो की माने तो सुधीर चौधरी DD NEWS के माध्यम से अपने फैन्स से रु ब रु होंगे