सैयद उवैस अली को मिली न्यूज नेशन नेटवर्क में लखनऊ रिपोर्टर की जिम्मेदारी,उत्तरप्रदेश की राजधानी की खबरों की कमान संभालेंगे उवैस,अल्पसंख्यक मामलों के दिग्गज पत्रकार है सैयद उवैस अली
जी हां अब सैयद उवैस अली को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिपोर्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे। सैयद उवैस अली ने कहा की न्यूज नेशन नेटवर्क मीडिया जगत में एक ऐसा मीडिया संस्थान है जो कभी किसी की मेहनत जाया नही जाने देता है सैयद उवैस अली ने बीते तीन माह पहले ही जी मीडिया को अलविदा कहते हुए न्यूज नेशन नेटवर्क का दामन थामा था जिसमे उन्होंने अपनी मेहनत से कार्य कर संस्थान में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया और प्रोमेशन के साथ संस्थान ने उनके कार्य की सराहना करते हुए उन्हें राजधानी की जिम्मेदारी सौंपी हैं। सैयद उवैस अली ने देश की कई नामचीन राजनेताओं समेत कई बड़ी हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं सैयद उवैस अली को माइनॉरिटी की खबरों का महारथी पत्रकार कहां जाता है। पत्रकारिता जगत में सैयद उवैस अली को लगभग 14 सालों का तजुर्बा है। बता दे की सैयद उवैस अली ने जी मीडिया , आईएनए न्यूज एजेंसी , जैन टीवी , समाचार प्लस , सुदर्शन न्यूज़ , टाइम टीवी , मेट्रो न्यूज , आदि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चैनलों के साथ साथ प्रिंट मीडिया में भी कई विभन्न पदों पर कार्य किया हुआ है