‘आजमगढ़ : माटी के लाल’ पुस्तक हिंदी के साथ इंग्लिश और फ्रेंच में भी छपेगी..
साधुवाद मित्रों!
आज उस शख्स से लंबी और आत्मीय बात हुई, जिसने बहुत कम उम्र में 8 विश्व-रिकॉर्ड बनाए हैं. दुनिया का सबसे युवा वाइस चांसलर, लेखक, एजूकेटर के रूप में प्रोफेसर कृष्ण एन० शर्मा जी विख्यात हैं. वे आज़मी हैं. माटी के लाल हैं और माटी से गहरा लगाव रखते हैं.युगांडा की राजधानी कंपाला में ‘विक्टोरिया विश्वविद्यालय’ के वीसी हैं. पढ़ने और पढ़ाने का मौलिक शौक उनमें बचपन से पैतृक संस्कारों से रोपित हुएं हैं. आज ‘माटी के लाल’ किताब पर बड़ी देर तक चर्चा हुई.
उन्होंने कहा-अरविंद जी! इस महत्वपूर्ण किताब के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. आजमगढ़ के कोहिनूरों का यह संकलन (किताब) हिंदी में होगी. मैं इसके इंग्लिश और फ्रेंच भाषाओं में अनुवाद और प्रकाशन की जिम्मेदारी लेता हूँ. दुनिया भर में आज़मियों तक इसे पहुंचाया जाएगा. इसका प्रबंध किया जाएगा. आप ने मुझे इस किताब में जगह देकर मुझे मेरी माटी से, उसकी जड़ों से जोड़ दिया है. इसके लिए हृदय से आभारी हूँ. और वायदा करता हूँ कि आजमगढ़ आप के इस तरह के इवेंट/ कार्यक्रम में जरूर आऊंगा.
अरविन्द कुमार सिंह
भड़ास 2मीडिया भारत का नंबर 1 पोर्टल हैं जो की पत्रकारों व मीडिया जगत से सम्बंधित खबरें छापता है ! पत्रकार और मीडिया जगत से जुडी और शिकायत या कोई भी खबर हो तो कृप्या bhadas2medias@gmail.com पर तुरंत भेजे अगर आप चाहते है तो आपका नाम भी गुप्त रखा जाएगा क्योकि ये भड़ास2मीडिया मेरा नहीं हम सबका है तो मेरे देश के सभी छोटे और बड़े पत्रकार भाईयों खबरों में अपना सहयोग जरूर करे हमारी ईमेल आईडी है bhadas2medias@gmail.com आप अपनी खबर व्हाट्सप्प के माध्यम से भी भड़ास2मीडिया तक पहुंचा सकते है हमारा no है 09411111862 धन्यवाद आपका भाई संजय कश्यप भड़ास2मीडिया संपादक
var /*674867468*/