हमीरपुर में खदाने चालू होने के बाद पत्रकारों द्वारा वसूली का धंधा भी जोर पकड़ लेता है. आए दिन पत्रकारों के वसूली और दलाली के ऑडियो वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में भारत समाचार के हमीरपुर के पत्रकार asad खान उर्फ़ गोलू पठान का एक व्यापारी से ख़बर के नाम पर 5 लाख रूपये मांगने का आरोप लगा था जिसके बाद व्यापारी ने असद खान सहित तीन लोग के द्वारा उनके प्लांट में जाकर वसूली करने पहुंचे इन लोगों ब्लैकमेलर बताते हुए इनका वीडियो वायरल किया था और मुख्यमंत्री से लेकर तमाम उच्चधिकारियों से इनपर कार्रवाही की मांग की थी.
अब हमीरपुर के एक और पत्रकार का एक खदान संचालक से वसूली करने का ऑडियो वायरल हो रहा है. इस पत्रकार का नाम रविंद्र निगम है जो वर्तमान में न्यूज़ 24 में हमीरपुर से स्ट्रिंगर है. इस ऑडियो में वो खदान संचालक को सोनू भइया कहते हुए मुलाक़ात करने की बात कह रहा है. सामने वाला व्यक्ति पूछता है आप कहाँ से बोल रहे हैं किस चैनल से बोल रहे हैं और पहले मुलाक़ात नहीं हुई क्या? इस पर रविंद्र निगम कहता है कि ‘नहीं आपसे पहले मुलाक़ात नहीं हुई है और मैं जी न्यूज़ से रविंद्र बोल रहा हूं..’ अब नाम सुनते ही सामने से बात कर रहा व्यक्ति सोनू कहता है कि ‘शायद हम करवा तो आए थे भइया को आपका’.. इतना सुनते ही रविंद्र निगम चौकते हुए कहता है.. ‘मुझे..?’.. फिर सोनू नाम का व्यक्ति कहता है कि…’आपका सिस्टम हम पिछली बार भइया को करवा आए थे 3000 ₹ आपके, अरे क्या नाम है… अरे वही.. उधर नहीं है अरुण को..’.. “किसको गोलू.. “…. सोनू कहता है..’हाँ हाँ..’ अब सोनू कहता है कि बात सुनकर रविंद्र निगम कहता है.. “नहीं मैं उनसे अलग हूं इसलिए मैं आपसे डायरेक्ट मिलूंगा उनको मत करियेगा..”
इस ऑडियो में जो करदार है उनमें से एक खदान संचालक बताया जा रहा है..दूसरा जो बात कर रहा है वो न्यूज़ 24 का हमीरपुर का स्ट्रिंगर है. और तीसरा असद खान उर्फ़ गोलू पठान और चौथा अरुण जो ABP न्यूज़ का रिपोर्टर बताया जा रहा है.. हालांकि ये ऑडियो 7-8 महीने पुराना लग रहा है क्योंकि बातचीत में रविंद्र अपने को जी न्यूज़ का बता रहा है जो कि जनवरी के पहले एक ज़मीन कब्जे के मामले में महिला के साथ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद जी न्यूज़ से हटा दिया गया था..जिसको बाद में न्यूज़ 24 ने संरक्षण दे दिया था..