कलियर। पिरान कलियर थाने में जावेद निवासी कलियर ने तेहरीर देकर बताया कि वो हज हाउस रोड़ रैनबसेरे के पास रेडी ठेला लगाकर पराठा वगैरा बेचता है।उस के पास कई महीने से इदरीस नाम का एक व्यक्ति आता है जो अपने आप को टीवी 24 का पत्रकार बताकर कई महीनों से पैसो की मांग कर रहा है। जावेद ने बताया की उसने पहले भी उसे भूरा के सामने 2000 हजार रुपये दिए है। लेकिन उसके बाद वह हर महीने पांच हजार रुपय महीना देने की मांग करता चला आ रहा है।वही जावेद ने बताया कि इदरीस उस की ठेली से चार पांच महिलाओं को अपने साथ लेकर रोज आता है और फ्री में पराठे खाकर चला जाता है।प्रर्थी ने इदरीस से कहा कि में बहुत गरीब आदमी हु में आपको और आपके साथ वाली महिलाओं को अब फ्री में पराठा नही खिला सकता और हर महीने पैसे भी नही दे सकता हूं।
तथाकथित पत्रकार का अद्भुत कारनामा, बार बालाओं के साथ होटल में ठुमके (देखे वीडियो)
इतना कहने पर इदरिस ने गाली गलौच देनी सुरु करदी ओर जान से मारने की धमकी दी कहा कि अगर मुझे हर महीने पैसे नही देगा और फ़्री में पराठे नही खिलाएगा तो में तेरी ठेली हटवा दुगा इतना कहकर उसकी ठेली पर रख्खा सामान फेकने लगा और मेरे विरोध करने पर उसने मुझे झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी दी।वही थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि इदरीस खान निवासी धनपुरा के खिलाफ गलीगलौच जानसे मारने की धमकी अवैध वसूली सम्बंधित धाराओं में मुकदमा कर जांच सुरु कर दी है
पत्रकार द्वारा भेजी गई खबर के आधार पर
var /*674867468*/