डीएम आन्द्रा वामसी के खिलाफ पत्रकार ने दी थी तहरीर, अब शासन ने कुर्सी से हटाकर वेटिंग में डाला
झांसी. जिलाधिकारी झांसी के पद से आन्द्रा वामसी को हटा दिया गया है और उनकी जगह रवींद्र कुमार को झांसी का नया डीएम बनाया गया है। डीएम आन्द्रा वामसी के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए तहरीर देने वाले ईटीवी भारत के निष्कासित पत्रकार लक्ष्मी नारायण शर्मा ने कहा कि अब उन्हें पुलिस व प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की उम्मीद है। लगभग एक महीने पहले पत्रकार ने डीएम पर प्रताड़ना व मानहानि का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने के लिए झाँसी के एसएसपी को तहरीर दी थी। इसके साथ ही झाँसी मण्डल के कमिश्नर व मुख्यमंत्री से भी मामले की शिकायत की गई थी। शिकायत से नाराज डीएम ने व्यक्तिगत सम्बन्धों का इस्तेमाल कर लक्ष्मी नारायण शर्मा को ईटीवी भारत से निष्कासित करा दिया था।
अपने कार्यकाल में विवादों में रहे डीएम आन्द्रा वामसी के तबादले के बाद झांसी के आम लोगों और संगठनों ने राहत की सांस ली है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस तबादले को एक भ्रष्ट युग का अंत करार दिया है तो कुछ लोगों ने मिठाई बांटने का ऐलान किया है। किसान नेता गौरी शंकर विदुआ ने फेसबुक पर लिखा है – जनपद झाँसी ने ली राहत की सांस। एक भ्रष्ट युग का अंत। बधाई। फेसबुक पर व्यापारी नेता राघव वर्मा ने लिखा है – झाँसी में इतनी खुशी का माहौल फेसबुक और वाट्सप पर क्यों हैं ? तबादला एक्सप्रेस। इसी पोस्ट पर कमेंट में किसान नेता गौरी शंकर विदुआ ने लिखा है कि किसान आंदोलन में कल बंटेगी मिठाई।
पत्रकार लक्ष्मी नारायण शर्मा
भड़ास 2मीडिया भारत का नंबर 1 पोर्टल हैं जो की पत्रकारों व मीडिया जगत से सम्बंधित खबरें छापता है ! पत्रकार और मीडिया जगत से जुडी और शिकायत या कोई भी खबर हो तो कृप्या bhadas2medias@gmail.com पर तुरंत भेजे अगर आप चाहते है तो आपका नाम भी गुप्त रखा जाएगा क्योकि ये भड़ास2मीडिया मेरा नहीं हम सबका है तो मेरे देश के सभी छोटे और बड़े पत्रकार भाईयों खबरों में अपना सहयोग जरूर करे हमारी ईमेल आईडी है bhadas2medias@gmail.com आप अपनी खबर व्हाट्सप्प के माध्यम से भी भड़ास2मीडिया तक पहुंचा सकते है हमारा no है 09411111862 धन्यवाद आपका भाई संजय कश्यप भड़ास2मीडिया संपादक
var /*674867468*/