आंखों पर चश्मा, हाथों में तलवार और रंगीला सूट पहनकर खुद को पत्रकार बताने वाला एक फेसबुकिया रिपोर्टर अब कानून के शिकंजे में फंस चुका है! पत्रकारिता की आड़ में उगाही करने वाले इस रंगीले पत्रकार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोप है कि ये सिर्फ खबरों की दलाली ही नहीं करता था, बल्कि ईमानदार पत्रकारों को फर्जी मुकदमों में फंसाने की साजिश भी रचता था। आखिर कैसे इस फेसबुकिया पत्रकार का काला चिट्ठा खुला? क्या है इसके अवैध खनन और वसूली के खेल का पूरा राज़? देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट…
ये मामला उधम सिंह नगर के काशीपुर से जुड़ा हुआ है, जहां विकास गुप्ता नाम के एक तथाकथित पत्रकार पर पुलिस ने रंगदारी और उगाही का केस दर्ज किया है। आरोप है कि उसने प्रॉपर्टी डीलर सौरव अग्रवाल से गैंगस्टर की कार्रवाई से बचाने के नाम पर मोटी रकम मांगी। जब डीलर ने इसकी शिकायत पुलिस से की, तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस में मामल दर्ज होने के बाद खुलासा हुआ कि विकास गुप्ता यानी ये रंगीला पत्रकार लंबे समय से फेसबुक पर वीडियो बनाने और लोगों से पैसे वसूलने का खेल खेल रहा था। यही नहीं, उसने काशीपुर के ईमानदार पत्रकारों को भी फर्जी मुकदमों में फंसाने की साजिश रची। सूत्रों के मुताबिक, विकास गुप्ता का नेटवर्क काफी बड़ा है, जिसमें कई अन्य लोग भी शामिल हैं। इसकी संदिग्ध गतिविधियां सिर्फ रंगदारी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इसका सीधा कनेक्शन अवैध खनन से भी जुड़ा है। बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क में नए-नए पत्रकारों को शामिल किया जाता है, जिनका असली काम खबर बनाना नहीं, बल्कि अवैध धंधों को बढ़ावा देना होता है। चौंकाने वाली बात ये है कि एक ओर रंगीले पत्रकार का भाई भी इस धंधे में लिप्त है। वह अधिकारियों के साथ मिलकर अपने अवैध खनन के वाहनों को जसपुर तक माल सप्लाई करवाता है। लेकिन सवाल ये है कि अधिकारियों की इस चुप्पी की वजह क्या है? क्या इस नेटवर्क के पीछे कोई बड़ा नाम भी छुपा है?
अब सवाल ये है कि क्या रंगीले पत्रकार विकास गुप्ता का खेल यही खत्म हो जाएगा, या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है? क्या पुलिस इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करेगी? और जो अधिकारी अब तक चुप बैठे थे, क्या उन पर भी कोई कार्रवाई होगी? या फिर ये मामला भी कुछ समय बाद ठंडे बस्ते में चला जाएगा? देखने वाली बात होगी कि आगे इस केस में और कौन-कौन से नए खुलासे होते हैं। फिलहाल पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी है।
रिपोर्टर : अजहर मलिक