• October 22, 2024

IAS Dr Ravi Mittal: नए CPR का पूरा परिवार डॉक्टर हैं, CM ने अपने गृह जिले के कलेक्टर डॉ0 रवि मित्तल को सौंपी अहम जिम्मेदारी

 IAS Dr Ravi Mittal: नए CPR का पूरा परिवार डॉक्टर हैं, CM ने अपने गृह जिले के कलेक्टर डॉ0 रवि मित्तल को सौंपी अहम जिम्मेदारी

IAS Dr Ravi Mittal: रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने आज शाम बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए न केवल तीन जिले के कलेक्टरों को बदल दिया बल्कि जनसंपर्क में भी बड़ा बदलाव किया। जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव की जगह डॉ0 रवि मित्तल को नया आयुक्त बनाया गया है।

रवि मित्तल 2016 बैच के आईएएस हैं। कलेक्टर के तौर पर जशपुर उनका पहला जिला था। वे करीब दो साल से जशपुर में पोस्टेड थे। रवि साफ्ट स्पोकन, बैलेंस और रिजल्ट देने वाले आईएएस माने जाते हैं।

उन्हें कांग्रेस शासन काल में जशपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया था। मगर निर्विवाद छबि के होने की वजह से नई सरकार बनने के बाद भी उन्हें वहां कंटिन्यू करना बेहतर समझा गया। चूकि जशपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गृह जिला है, इसलिए रवि मित्तल की वर्किंग से वे वाकिफ थे।

रवि मित्तल के साथ खास बात यह है कि वे एमबीबीएस हैं और मेडिकल साइंस सब्जेक्ट से यूपीएससी क्लियर करके आईएएस चुने गए। उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं। इस समय वे बंगलुरू में पीजी कर रही हैं। रवि मित्तल के माता-पिता, भाई और बहन भी डॉक्टर हैं।

रवि वैसे हैं तो उत्तरप्रदेश के बिजनौर के मगर दिल्ली में उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई है। आइये जानते हैं उनके बारे में…

रवि मित्तल छत्तीसगढ़ कैडर के 2016 बैच के आईएएस है। वे उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं। एमबीबीएस करने के बाद अपने प्रथम प्रयास में ही 61वीं रैंक हासिल कर यूपीएससी क्रैक किया है। वर्तमान में जशपुर जिले के कलेक्टर हैं। आईए जानते हैं उनके बारे में…

जन्म और शिक्षा

रवि मित्तल छत्तीसगढ़ कैडर के 2016 बैच के आईएएस हैं। वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर नामक छोटे से कस्बे के कटारमल मोहल्ले के रहने वाले हैं। उनका जन्म 13 जून 1993 को हुआ है। रवि मित्तल के पिता केसी मित्तल प्रसिद्ध चिकित्सक हैं।

रवि मित्तल ने चांदपुर के फादर्सन पब्लिक स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की है। आगे की पढ़ाई उन्होंने जिले के बाहर रहकर की है। हायर सेकेंडरी के बाद उन्होंने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली से एमबीबीएस की परीक्षा पास की। एमबीबीएस के अंतिम वर्ष में ही यूपीएससी की परीक्षा में रवि मित्तल शामिल हुए। बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी कर रवि ने यूपीएससी की तैयारी की।। और यूपीएससी के अपने पहले ही अटेम्प्ट में 61वीं रैंक हासिल कर यूपीएससी क्रैक किया और आईएएस बने।

प्रोफेशनल कैरियर

रवि मित्तल ने 29 अगस्त 2016 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। वे जशपुर जिले के बगीचा में एसडीएम रहें। राजधानी रायपुर के जिला पंचायत सीईओ रहे। वर्तमान में जशपुर जिले के कलेक्टर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related post

Share