• September 17, 2024

IPS Mayank Mishra Biography in Hindi: आईपीएस मयंक मिश्रा का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस मयंक मिश्रा?

 IPS Mayank Mishra Biography in Hindi: आईपीएस मयंक मिश्रा का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस मयंक मिश्रा?

( IPS Mayank Mishra Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। मयंक मिश्रा छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच के आईपीएस है। मूलतः वे मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले हैं। एनआईटी से बीटेक करने के बाद 3 साल तक विदेश में नौकरी की। फिर देश वापस आकर यूपीएससी की तैयारी की। दूसरे अटेम्प्ट में 228 वीं रैंक लाकर यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया और आईपीएस के लिए चयनित हुए। उनका पूर्व में चयन असिस्टेंट कमांडेंट और डीएसपी के पद के लिए भी हो चुका है। डीएसपी की ट्रेनिंग के दौरान ही यूपीएससी में उनका चयन हुआ। आईए जानते हैं उनके बारे में…

जन्म और शिक्षा:–

मयंक मिश्रा छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच के आईपीएस हैं। मूलतः वे मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले है। रींवा के त्योंथर ब्लॉक के कोनिया खुर्द गांव में मयंक मिश्रा का जन्म दिन 1 अप्रैल 1994 को हुआ। उनके पिता शारदा प्रसाद मिश्रा सरकारी सहायक शिक्षक हैं। तीन बहनों के इकलौते भाई मयंक मिश्रा भाई– बहनों में दूसरे नंबर के हैं। उन्होंने पहली कक्षा से पांचवीं तक शारदा मेमोरियल स्कूल चिल्ला से पढ़ाई की। पांचवी क्लास के बाद नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर सिरमौर नवोदय विद्यालय में छठवीं से लेकर दसवीं तक पढ़ाई की 11वीं 12वीं के लिए उन्होंने भोपाल के जवाहर विद्यालय बिल में एडमिशन लिया। स्कूल की शिक्षा के साथ ही आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग भी की। एआईईई प्रवेश परीक्षा दिलाकर में एनआईटी भोपाल में सिविल ब्रांच में 2011 में एडमिशन लिया। 2015 में बीटेक की डिग्री ली। बीटेक करने के दौरान ही उनका कैंपस सलेक्शन कमानी इंजीनियरिंग इंटरनेशनल लिमिटेड मुंबई में हो गया। 6 माह तक मुंबई में काम करने के बाद दुबई चले गए। दुबई में तीन साल काम करने के दौरान अच्छा पैकेज होने के बावजूद उन्हें इंजीनियर की नौकरी रास नहीं आई। इंजीनियर की नौकरी छोड़ कर वे यूपीएससी की तैयारी करने देश वापस आ गए। मयंक मिश्रा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर डिग्री भी हासिल की है।

यूपीएससी की तैयारी:–

यूपीएससी की तैयारी मयंक मिश्रा ने दिल्ली में रहकर की। जून 2017 से 2018 तक बाजीराव कोचिंग दिल्ली में रहकर तैयारी की। यूपीएससी के माध्यम से होने वाली असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में देश भर में पांचवें रैंक के साथ चयनित होगा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए चयनित हो गए। पर इसमें ज्वाइन नहीं किया। ज्वाइन करने से पहले ही 2019 यूपी पीएससी का रिजल्ट आ गया और मयंक डीएसपी पद के लिए चयनित हुए। 31 मई 2021 को डीएसपी के पद पर ज्वाइन किया। डीएसपी बनने से पहले और बाद में भी यूपीएससी की तैयारी में लग रहे।

2020 यूपीएससी के फर्स्ट अटेम्प्ट में 14 नंबर से चयन से चूक गए। 2021 यूपीएससी में 228 वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस के लिए चयनित हुए।

प्रोफेशनल कैरियर:–

मयंक मिश्रा ने 19 दिसंबर 2022 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की है। वह वर्तमान में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related post

Share