• September 8, 2024

Joe Root in Test Cricket: इस स्टार खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट मैच में किया ऐसा बड़ा कारनामा, रिकॉर्ड्स तोड़े वाले बने 7वें खिलाड़ी…

 Joe Root in Test Cricket: इस स्टार खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट मैच में किया ऐसा बड़ा कारनामा, रिकॉर्ड्स तोड़े वाले बने 7वें खिलाड़ी…

Joe Root in Test Cricket: नईदिल्ली। इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्‍ट सीरीज में जो रूट का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। सीरीज के तीसरे टेस्‍ट की पहली पारी में 14 रन बनाते ही जो रूट ने ब्रायन लारा को रिकॉर्ड तोड़ दिया। रूट अब टेस्‍ट क्रिकेट में 7वें सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा है। इससे पहले उन्‍होंने शिवनारायण चंद्रपाल को पछाड़ा था।

इंग्लैंड के दूसरे जबकि वर्ल्ड क्रिकेट में बने 7वें खिलाड़ी

जो रूट का वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में बल्ले से अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में अपनी 87 रनों के बेहतरीन पारी के दम पर 12000 रनों का आंकड़ा भी पार किया। इसी के साथ अब रूट टेस्ट क्रिकेट में 12 हजार से अधिक रन बनाने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं वहीं इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले एलिस्टर कुक के बाद दूसरे खिलाड़ी बने हैं। जो रूट टेस्ट क्रिकेट में भी अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ने के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रूट ने ये कारनामा अपने टेस्ट करियर की 261वीं पारी में किया। वहीं जो रूट अपनी इस पारी में 33वां टेस्ट शतक लगाने से जरूर चूक गए।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर – 15921 रन
  • रिकी पोंटिंग – 13378 रन
  • जैक कैलिस – 13289 रन
  • राहुल द्रविड़ – 13288 रन
  • एलिस्टर कुक – 12472 रन
  • कुमार संगकारा – 12400 रन
  • जो रूट – 12027 रन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related post

Share