• September 17, 2024

Monsoon in Chhattisgarh: CG भारी बारिश: कल से तीन दिनों तक मानसून रहेगा सक्रिय, जगन्नाथ यात्रा के दिन होगी जबरदस्त बरसात

 Monsoon in Chhattisgarh: CG भारी बारिश: कल से तीन दिनों तक मानसून रहेगा सक्रिय, जगन्नाथ यात्रा के दिन होगी जबरदस्त बरसात

Monsoon in Chhattisgarh रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित देश भर में 7 जुलाई को महाप्रभू जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी। ऐसे में रायपुर मौसम विभाग ने कल से कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की माने तो रविवार से अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। जिसके चलते सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, नाराणपुर, कोंडागांव, गरियाबंद जिलों में येलों अलर्ट के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, बलरामपुर के लिए अति भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों के ऊपर समुद्र तल से 0.9 किमी से 7.6 किमी के मध्य स्थित है। जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। 2) एक द्रोणिका, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से लेकर बिहार, पश्चिम बंगाल से होते हुए उत्तर पूर्व असम के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी हुई है। एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के पास मध्य पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर औसत समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किमी के मध्य स्थित है।

आज का तापमान जानिए

लालपुर रायपुर में 33.4, माना एयरपोर्ट 32.6, बिलासपुर 31.4, पेण्ड्र्ारोड 31.4, अम्बिकापुर 28.9, जगदलपुर 29.8, दुर्ग 32.2 रहा। आज रात में कुछ जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। 

रंगों से समझिये मौसम की चेतावनी

येलो अलर्ट-सचेत रहें, मौसम के अनुसार इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि आप अपने इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें। कुछ सावधानियां बरतें। यलो अलर्ट जारी करने का मकसद वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है। इसके मुताबिक आपको तुरंत कोई खतरा नहीं होता, लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए आपको जगह और अपने मूवमेंट को लेकर सावधान रहना चाहिए।

रेड अलर्ट-एक्शन का वक्त, हालांकि बेहद गंभीर स्थितियों में रेड अलर्ट जारी किया जाता है, इसलिए यह कम ही होता है। फिर भी, रेड अलर्ट का मतलब होता है कि जान माल की सुरक्षा का समय आ चुका है। अक्सर इस अलर्ट के बाद खतरे के ज़ोन में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जाता है। मौसम के मुताबिक सुरक्षा के इंतज़ाम किए जाते हैं, जैसे गर्मी के मौसम में अगर रेड अलर्ट जारी हो तो आपको घर से बाहर नहीं निकलने और ज़रूरी इंतज़ाम करने की हिदायत होती है। इसी तरह, बारिश के मौसम में अगर ये अलर्ट जारी हो तो इसका साफ संकेत होता है बाढ़, तूफान या नुकसानदेह बारिश की चेतावनी है इसलिए ज़रूरी इंतज़ाम करें।रेड अलर्ट के समय सामान्य जनजीवन के लिए खतरे को भांपते हुए अक्सर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, स्कूल संचालन जैसे नियमित कामकाज बंद किए जा सकते हैं।

हरा (ऑल इज वेल)-इसका मतलब है कि कोई गंभीर मौसम की उम्मीद नहीं है और कोई सलाह जारी नहीं की गई है।ऑरेंज अलर्ट-तैयार रहें, मौसम विभाग जब ऑरेंज अलर्ट जारी करता है, तो इसका मतलब होता है कि मौसम की मांग है कि अब आप और खराब मौसम के लिए तैयार हो जाएं। जब मौसम इस तरह की करवट लेता है, जिसका असर जनजीवन पर पड़ सकता है, तब ये अलर्ट जारी किया जाता है। खराब मौसम के लिए आपको अपनी यात्राओं, कामकाज या स्कूली बच्चों के लिए आवागमन के बारे में तैयारी रखने की ज़रूरत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related post

Share