• November 22, 2024

उत्तराखंड : आखिर कहां गायब हो गई हल्द्वानी की दो लड़कियां, क्यों फेल हो रही पुलिस?

 उत्तराखंड : आखिर कहां गायब हो गई हल्द्वानी की दो लड़कियां, क्यों फेल हो रही पुलिस?

हल्द्वानी: शहर से दो लड़कियां अचानक गायब हो गई। दोनों बलभूलपुरा के एक नाबालिग के साथ गायब हो गई। घर से जाने के बाद परिजनों को यह पता चल गया था कि दोनों लड़कियां और किशोर यूपी के बदायूं गए हैं। तीनों जैसे ही इस बात की भनक लगी कि पुलिस उनका पीछा कर रही है, तो तीनों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए।

आखिर कहां हैं लड़कियां?

पिछले चार दिनों से पुलिस उत्तराखंड से लेकर यूपी तक खोज कर चुकी है। लेकिन, पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि तीनांे को जल्द खोज लिया जाएगा। मामले में हिन्दू गंगठनों ने भी मोर्चा खोला हुआ है।

चार दिन से तलाश रही पुलिस

बनभूलपुरा क्षेत्र से लापता हुईं दो नाबालिग छात्राओं के मामले में पुलिस को चार दिन बाद अहम सुराग हाथ लगे हैं। नैनीताल पुलिस ने यूपी पुलिस, आरपीएफ और चाइल्ड हेल्पलाइन से मदद मांगी है। पुलिस अधिकारी जल्द ही दोनों छात्राओं को बरामद करने का दावा कर रहे हैं।

यूपी भेजी गई हैं चार टीमें

पुलिस रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के सीसीटीवी खंगाल रही है। यूपी के जिन जिलों में पुलिस की चार टीमें खाक छान रही हैं, वहां स्थानीय पुलिस को अलर्ट किया है। रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) और हर जिले की चाइल्ड हेल्पलाइन टीम की भी मदद ली जा रही है।

जल्द खोज निकालेंगे

वहीं, लड़कियों के गायब होने के मामले में पुलिस को सफलता मिल सकती है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि पुलिस कब तक मामले की खुलासा करेगी। लेकिन, माना जा रहा है कि अहम सुराग हाथ लगने के बाद पुलिस जल्द लड़कियों तक पहुंच सकती है!हल्द्वानी के सीओ नितिन लोहनी का कहना है कि छात्राओं की सकुशल बरामदगी के लिए प्रभावी तौर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सीओ खुद भी पुलिस टीम के साथ खोज में जुटे हैं। जल्द ही छात्राओं को वापस लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related post

Share