24 अगस्त की दोपहर हम लोगों के लिए किसी अंधेरी रात से भी भयानक थी. एक फोन कॉल से पता चला कि वर्षों से हम लोगों के साथ काम कर रहे रीतेश कुमार मिश्र दुनिया छोड़ चुके हैं. इस बात पर विश्वास नहीं हुआ क्योंकि सुबह ही उनकी वाइफ से बात हुई थी. कन्फर्म करने के लिए रीतेश के फोन पर कॉल किया तो उनके भतीजे ने उनके निधन की पुष्टि की. बसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. और वह लीवर के रोग से पीड़ित थे.
रीतेश मिश्र दैनिक भास्कर (यूपी) में कार्यरत थे और बलिया के नेवरी गांव के रहने वाले थे. भास्कर के पहले वह नवोदय टाइम्स गुड़गांव, राष्ट्रीय सहारा (बलिया) दैनिक आज और दैनिक जागरण में काम किया था. रीतेश पत्रकारों की उस श्रेणी में शामिल थे जो डेस्क और रिपोर्टिंग में समान दखल रखते हैं. क्राइम उनकी पसंदीदा बीट थी. रीतेश को गये 20 दिन से ज्यादा हो गया है लेकिन कोई पल ऐसा नहीं रहा कि उनके निश्चल हंसी और जीतोड़ मेहनत की याद न आई हो.
रीतेश अपने पीछे पत्नी और 12 साल की बच्ची को रोता-बिलखता छोड़ गये हैं. पत्नी साधना मिश्र ह्रदय की रोगी हैं और उनकी बाईपास सर्जरी हो चुकी है. वह बेटी के साथइस समय बलिया में पैतृक गांव में रह रही हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.क्योंकि रीतेश ही एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. उनके जाने के बाद पत्नी और बेटी की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. यदि आप कुछ आर्थिक मदद कर सकें तो उनकी दैनिक कठिनाईयां कुछ कम हो सकती है.
उनका एकाउंट नंबर है-
NAME- SADHANA MISHRA
ACCOUNT NO-75126053282
IFC CODE- SBIN0RRPUGB
BANK OF BARODA, UP BANK
पत्रकार प्रदीप सिंह
var /*674867468*/